
आज इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (इ एम ए )भारत की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान के नेतृत्व में भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्वनी कुमार चौबे से उनके निवास पर नयी दिल्ली में मुलाकात की तथा हरिद्वार से लेकर गये गंगा जली तथा एसोसिएशन की स्मारिका भेंट की । वार्ता में डॉ चौहान ने कहा कि
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी को स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति के रुप में मान्यता देकर स्थापित करने हेतु भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी आई डी सी द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग परीक्षण में तेजी लाने का अनुरोध किया तथा यह भी बताया कि इ एम ए इंडिया इस प्रक्रिया में सभी औपचारिकताएं पूरी करती है अतः उक्त प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने हेतु कमेटी को निर्देश देने का निवेदन किया । श्री चौबे ने कहा कि सब मेरे संज्ञान मे है परीक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण में है शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगी
मुलाकात करने वाली टीम में पंजाब से डा राजेन्द्र सिंह औलख, डा धालीवाल, देहरादून उत्तराखंड से डॉ समीर यादव आदि प्रमुख चिकित्सक शामिल रहे ।