
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने किया कोतवाली ज्वालापुर का वार्षिक निरीक्षण
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस ने आज कोतवाली ज्वालापुर का वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण करने के निर्देश दिए एसएसपी ने कहा कि सर्दी के मौसम में कई अपराधी सक्रिय हो जाते हैं उन पर पैनी नजर रखने के साथ ही अपराध रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है इस दौरान उन्होंने अभी तक जिन घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाया है जल्द से जल्द उनका खुलासा करने के निर्देश दिए उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने नशे की बढ़ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए भी अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए एसएसपी ने कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रागार में रखे शस्त्र एवं बैरक आदि का भी निरीक्षण किया इस दौरान थाने पर मौजूद उप निरीक्षकों व कर्मचारी गणों से थाने पर उपलब्ध असलाह को खोलकर दिखाने को कहा वह साथ ही साथ थाने पर मौजूद क्राईम डिटेक्शन किट से फिंगरप्रिंट लिफ्टिंग व डीएनए सेंपलिंग की जानकारी भी पूछी गई थाने के रिकॉर्ड भी चेक किए गए व उनको अपडेट करने के निर्देश दिए तथा इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन लेकर सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराने के निर्देश भी दिए निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय सीओ सदर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी तथा एसएसआई सुनील रावत सहित सभी दरोगा सिपाही और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस गारद ने सलामी देकर एसएसपी का स्वागत किया