राष्ट्रीय
मित्र पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पहुंचाया घर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का किया आभार व्यक्त
मित्र पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पहुंचाया घर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का किया आभार व्यक्त
मित्र पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा व मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को पहुंचाया घर
परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का किया आभार व्यक्त
छत्तीसगढ़ के जिला बस्तर से गुमशुदा मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को लक्सर पुलिस ने पहुंचाया उसके घर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद
कोतवाली लक्सर के कस्बा चौकी क्षेत्र में पुलिस को प्रातः गश्त के दौरान एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था, बाजार के आसपास सुबह सुबह घूमता हुए मिला। उक्त व्यक्ति से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया पर वह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने व भूखा होने के कारण मात्र अपना नाम गोकुलराम बताते हुए घर का पता स्पष्ट नहीं बता पाया मगर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ बताया। इस व्यक्ति को चौकी कस्बा लक्सर में लाकर भर पेट भोजन करवाकर दिलासा देकर जानकारी की तत्पश्चात इस व्यक्ति द्वारा बताए पते के संबंध में जरिए गूगल जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में पुलिस स्टेशनों से संपर्क किया व वॉट्सएप के जरिए फोटो सेंड की गई तो थाना नगरनाथ भगदलपुर जिला बस्तर में उक्त गोपलनाथ की गुमसुदगी क्रमांक 38/2020 पंजीकृत थी जिसके बाद थाना नगरनाथ जिला बस्तर पुलिस के माध्यम से इस व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया। जानकारी करने में ज्ञात हुआ की उक्त व्यक्ति का नाम गोकुल राम कश्यप पुत्र स्व नीलकंठ कश्यप उम्र 28 वर्ष निवासी भेरावदेव जिला बस्तर छत्तीसगढ़ है जो दिनांक 15-10-2020 से घर से बिना बताए कहीं चला गया था जिस संबंध में थाना नगरनाथ में उक्त गुमशुदगी पंजीकृत है उसके परिजन व नगरनाथ पुलिस उक्त गुमशुदा गोपालराम कश्यप की काफी तलाश कर रही है पुलिस सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह स्वयं इसे लेने आ रहे हैं। आज दिनांक 03.12.2020 को उक्त व्यक्ति के परिजन कोतवाली लक्सर आए जिस पर गोपाल राम उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया परिजनों द्वारा लक्सर पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है