
समाजसेवी प्रदीप चौधरी ने पेश की मानवता की मिसाल नीलधारा के तट पर घायल अवस्था में पड़ी गाय को करा रहे भोजन
फिरोज अहमद
समाजसेवी प्रदीप चौधरी द्वारा रायघटी नीलधारा के तटबंध पर घायल अवस्था में पडी गाय को जेसीबी मशीन के जरिए उठाकर स्टोन क्रेशर में लाया गया और घायल गाय को भोजन कराया गया जो एक सराहनीय कार्य के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करता है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है समाज सेवी हाईवे स्टोन क्रेशर के मुंशी प्रदीप चौधरी का कहना है चौकी प्रभारी भिक्कमपुर द्वारा सूचना मिली थी कि बंधे पर एक जख्मी गाय पड़ी है हम तुरंत मौके पर पहुंचे वहां देखा कि कुछ बजरंग दल के लोग भी मौजूद थे मगर इसकी सेवा करने वाला कोई नहीं था उन्होंने बताया हम घायल गाय को उठाकर अपने स्टोन क्रेशर में ले आए और इसकी सेवा कर भोजन करा रहे है मगर अभी तक यहा कोई भी डॉक्टरो की टीम इसके इलाज के लिए नही आई है बरहाल अब देखना यह होगा कि क्या जख्मी गाय का इलाज करने डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच कर उसका इलाज कर पाएगी या नहीं यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा।