
जिलाधिकारी श्री रविशंकर जी को किया गया सम्मानित
हतिद्वार
अर्चना धींगरा
आज सी सी अर ओ के नेशनल प्रेसिडेंट माननीय प्रदीप दोबिरियाल जी डॉक्टर जितेंद्र चौहान जी हिमाचल प्रभारी और नेशनल स्पेशल ऑफिसर श्री नवीन शर्मा जी द्वारा आज माननीय जिलााधिकारी श्री रविशंकर जी को सम्मानित करते हुए उनके काम को सराहना किया इस कोरोना माहमारी के चलते अनेक सराहनीय कार्य माननीय जिलाधिकारी श्री रविशंकर जी द्वारा किया गया सी सी अर ओ टीम ने बताया कि वो ऐसे ही प्रसासन डॉक्टर सफाई कर्मियों को सम्मानित करते रहेंगे