उत्तराखंडखास रिपोर्ट
मेयर गौरव गोयल ने गंगनहर किनारे स्थित सामाजिक संगठन एनवायरन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर वृक्ष रोपित करते हुए।

मेयर गौरव गोयल ने गंगनहर किनारे स्थित सामाजिक संगठन एनवायरन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर वृक्ष रोपित करते हुए।
(रिपोर्टर नफीस) बहादराबाद
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि वृक्ष धरती मां के आभूषण है जो सभी प्राणियों में ऑक्सीजन के जरिए जीवन प्रदान करते हैं।उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने गंगनहर किनारे स्थित सामाजिक संगठन एनवायरन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर वृक्ष रोपित करते हुए कहीं।कहा कि हमारे जीवन के लिए वृक्षों का होना बहुत ही उपयोगी है।उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग अपनी खुशियों,स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए विशेष मौकों पर पौधारोपण करें।समाजसेवी,भाजपा नेता व एनवायरन के संस्थापक अध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने आवश्यक है।उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पर्यावरण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है।इस अवसर पर एनवायरन के नगर अध्यक्ष नितिन लखानी,कैलाश तिवारी,धर्मवीर पिंकी,पार्षद प्रतिनिधि रमेश जोशी व हरीश शर्मा,विनीत कुमार, सरदार सतवीर सिंह,दीपक अरोड़ा,बृजमोहन सैनी, राजेंद्र गोयल,साहिन गौड़, आलोक सैनी,अनुराग कौशिक,अविनाश त्यागी, शीतल कालरा एडवोकेट व इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।