उत्तराखंडखास रिपोर्ट
उत्तराखंड मे संपूर्ण लॉकडाउन समर्थन में पूरा बाजार रुड़की बंद रखा गया बंद के दौरान नगर निगम द्वारा किया गया सैनिटाइज।

उत्तराखंड मे संपूर्ण लॉकडाउन समर्थन में पूरा बाजार रुड़की बंद रखा गया बंद के दौरान नगर निगम द्वारा किया गया सैनिटाइज।
(रिपोर्टर नफीस )बहादराबाद
रुड़की।नगर निगम क्षेत्र में आज और कल उत्तराखंड में संपूर्ण लॉॉकडउन के समर्थन में पूरा बाजार व रुड़की बंद रखा गया है।बंद के दौरान नगर निगम रुड़की द्वारा पूरे नगर को सैनिटाइज किया गया।रुड़की के मेन बाजार, रामनगर,सिविल लाइन,बीएसएम चौक गणेशपुर,चावमंडी,रामपुर रोड व सत्ती मोहल्ला आदि सभी क्षेत्र जो नगर निगम रुड़की के अंतर्गत आते हैं सैनिटाइज किए गए।मेयर गौरव गोयल ने बताया गया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उत्तराखंड में शनिवार और रविवार का संपूर्ण बंद के निर्देश होने के बाद रूड़की को पूर्ण रुप से बंद रखा गया,जिससे नगर निगम रुड़की द्वारा पूरी रुड़की में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड में शनिवार व रविवार को संपूर्ण बंद किया गया,जिसमें रुड़की वासियों ने समर्थन दिया और नगर निगम रुड़की द्वारा इस मौके पर पूरे शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया।नगर निगम रुड़की दैनिक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है।नगर निगम रुड़की के कर्मचारी डबल शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं जो रात्रि में भी सैनिटाइजेशन कार्य कर रहे हैं।नगर निगम रुड़की के कर्मचारी पूरी दृढ़ता से कोरोना जैसी महामारी के साथ जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं,जो सराहनीय है।