उत्तराखंडखास रिपोर्ट
रुड़की के लगभग 20 स्थानों को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया।

रुड़की के लगभग 20 स्थानों को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया।
(रिपोर्टर नफीस) बहादराबाद
रुड़की।कोरोनावायरस महामारी के चरम पर पहुंचने को देखते हुए रुड़की नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रुड़की के लगभग बीस स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि रुड़की नगर भी कोरोना संक्रमण की चपेट में है,इसलिए इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है तथा सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों के अलावा प्रतिदिन नगर निगम के सभी वार्डों व अन्य क्षेत्रों में भी टैंकर द्वारा स्प्रे एवं पेटी स्प्रे का कार्य किया जा रहा है।नगर निगम की ओर से रुड़की सीमा से सटे एरिया पाडली गुर्जर,पनियाला चंदापुर,ढंडेरा,मिलाप नगर, भंगेड़ी,टोडा कल्याणपुर आदि में भी स्प्रे टैंकर के माध्यम से लगातार छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।