उत्तरप्रदेश
सम्राट न्यूज़:क्लास में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करके क़ारी आमिर उस्मानी की बेटी युमना गौहर ने पहली पोज़ीशन हासिल की है !

2019-20 के तालीमी साल के नतीजों का एलान हो रहा है , इसी सिलसिले में दा ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल ईदगाह रोड देवबंद में___ क्लास में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करके क़ारी आमिर उस्मानी की बेटी युमना गौहर ने पहली पोज़ीशन हासिल की है ! इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट के फाउंडर अध्यक्ष डाक्टर उस्मान मसूद रमज़ी ने बच्ची को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इतने अच्छे नंबरों से पास होना कोई मामूली बात नहीं , मैं ख्वाजा गरीब नवाज़ की पूरी फैमिली की तरफ से बच्ची के रौशन मुस्तक़बिल के लिए दुआ करता हूँ कि अल्लाह बच्ची को खूब खूब तरक़्क़ियां अता करे , हर इम्तिहान में कामयाब करे , उन्होंने मज़ीद कहा बच्ची का फर्स्ट पोज़ीशन के साथ पास होना खुशी की बात है , मस़ल मशहूर है कि “होनहार बिरवा के चिकने चिकने पात” , यक़ीनन उसकी इस कामयाबी के पीछे उसकी अपनी मेहनत के साथ-साथ टीचर्स की मेहनत और वालिदैन की तवज्जो का हाथ है लिहाज़ा टीचर्स और वालिदैन भी मुबारकबाद के मुस्तह़िक़ हैं कि उनकी मेहनत और तवज्जो से बच्ची कामयाब हुई , उन्होंने कहा इससे बच्ची के अंदर छुपे हुए जौहर ( गुण ) का भी इल्म होता है , अगर बच्ची के वालिदैन ने उस पर थोड़ी सी तवज्जो और दी तो वह मुस्तक़बिल ( भविष्य ) मे आफताब-व-महताब ( सूरज ) की तरह चमकेगी , इंशा अल्लाह !
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वसी उल्लाह क़ासमी , सेक्रेटरी जनरल शमशाद मलिक एडवोकेट , टरेज़र सय्यद नजम , मुहम्मद दानिश और मुहम्मद उसामा ने भी युमना गौहर के फर्स्ट पोज़ीशन के साथ कामयाब होने पर मुबारकबाद और नेक ख्वाहिशात पेश कीं और बच्ची के रौशन मुस्तक़बिल की दुआ की !