*वारंटीयो के विरुद्ध ज्वालापुर पुलिस की धर पकड़ लगातार जारी*
कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01वारंटी को गिरफ्तार किया गया*
दिनांक-26/10/2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया।
उपरोक्त आदेश के अनुपालन में माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटीयो की तामील में ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
वारंटी/अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया
*नाम पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त गण*
1-राव शाहिद अहमद उर्फ राव शहीद अहमद पुत्र राव रशीद अहमद निवासी राव विहार कॉलोनी रायवाला जनपद देहरादून
*पुलिस टीम का नाम*
1-अ0उ0नि0 गम्भीर तोमर
2-का0122 खीम सिंह
3-का0876 अंकित कवि
Leave a Reply